Almora News: विभिन्न संगठनों ​ने मिलकर फूंका केंद्र व यूपी सरकार का पुतला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाल​खीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने की घटना से यहां विभिन्न संगठनों में आक्रोश की लहर है। जहां कांग्रेस ने प्रदर्शन कर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ल​खीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने की घटना से यहां विभिन्न संगठनों में आक्रोश की लहर है। जहां कांग्रेस ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं, वहीं दूसरी ओर कई अन्य संगठनों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा। दोनों सरकारों का पुतला फूंका।

उत्तराखंड लोक वाहिनी, अखिल भारतीय किसान सभा, युवा संवाद, जनवादी नौजवान सभा व जनवादी महिला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा में जुटे और उन्होंने ल​खीमपुर खीरी में किसानों को रौंदे जाने की घटना के विरोध में यहां केंद्र सरकार व योगी सरकार का पुतला फूंका। साथ ही नारेबाजी की। उन्होंने इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकार अब निरंकुश हो चुकी है।

वक्ताओं ने कहा कि किसानों पर बर्बर हमला अब बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों को चेताया कि यदि उन्होंने तालीबानी रुख नहीं बदला, तो सरकारों के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन खड़ा हो जाएगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम में युवा संवाद से कुणाल तिवारी, उत्तराखंड लोक वाहिनी से अजय​मित्र, जगत रौतेला, किसान सभा से आरपी जोशी, जनवादी नौजवान सभा से युसुफ तिवारी, मुमताज अख्तर, स्वप्निल पांडे, अनस, जनवादी महिला समिति से दया पांडे व राधा नेगी शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *