AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा के गौरांग कक्कड़ ने GATE 2025 परीक्षा में पाई सफलता

अल्मोड़ा | नगर के हीराडूंगरी निवासी आर्किटेक्ट एवं प्लानर गौरांग कक्कड़ ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ), रुड़की द्वारा संचालित GATE 2025 परीक्षा को सफलता सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है।
गौरांग के पिता हर्ष कक्कड़ पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और माता डॉ. रूचि कक्कड़ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। गौरांग अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को देते हैं। उनकी इस सफलता पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल, गिरीश धवन, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पेशे से आर्किटेक्ट गौरांग वर्तमान में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर लखनऊ से एम. प्लान की शिक्षा ले रहे हैं।