BusinessNainitalUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज: गौला नदी में विधि विधान के साथ गौला खनन शुरू
मोटाहल्दू। गोला नदी में आज से खनन कार्य शुरू हो गया। आज पूरे विधि विधान के साथ हल्दुचौड व शीश महल निकासी गेट खोले गए। डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी और लालकुआं विधायक नवीन दुमका फीता काटकर करवाया कार्य प्रारंभ ,कुमाऊ के प्रमुख आर्थिक स्रोतों में जाने जाने वाली गोला और नंदौर नदी में 16 गेट हैं जिनमें से 11 गोला नदी में और पांच नंदौर नदी में है, गोला और नंदौर नदी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष से रूप से लगभग 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है और इसके साथ ही सरकार को भी रोजाना भारी-भरकम राजस्व रॉयल्टी से प्राप्त होता है, खनन सत्र खुलने के बाद वन विभाग के लिए अवैध खनन पर अंकुश लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। बताया जा रहा है कि इस बार हाईटेक तरीके से खनन कार्य कराया जा रहा है।