✍️ पीएमएस डा. गड़कोटी से मिले व्यापारी, समस्या से निजात दिलाने की गुहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल में बना सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से बार—बार गैस लीकेज होने से आसपास दुर्गंध का वातावरण पसरता है। इस कारण अस्पताल के इर्द—गिर्द सटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारी एवं वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हैं। कई बारगी तो दुर्गंध के कारण उनका दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है।
इसी मामले पर वार्ता करने के लिए आज कुछ व्यापारी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी से मिले और उन्हें उक्त समस्या से अवगत कराया। उन्होंने पीएमएस से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया। डा. गड़कोटी ने समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया। वार्ता में मनोज सनवाल, गिरीश धवन, आशुतोष कपूर, मोहम्मद इमरान, तपिश कपूर, नीमा कनवाल, संजीव अग्रवाल, नितिन कपूर, सुशांत कपूर व चंद्रशेखर आर्य शामिल रहे।