✍️ एसएसपी ने की अपराधों व विवेचनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश
✍️ उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों व विवेचनाओं के निस्तारण और वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ की जाए। साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए चौकसी व गश्त बढ़ाई जाए। एसएसपी ने आज क्राइम मीटिंग में अपराधों व विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए।
पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग से पहले कर्मचारी सम्मेलन हुआ। जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी—अपनी समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया। इस पर उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधितों कों निर्देशित किया। इसके बाद क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने थानों में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नये आपराधिक कानूनों का भली-भांति अध्ययन करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व सुरक्षा के लिए शाम प्रभावी पैदल गस्त/पिकेट लगाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा समस्त थाना क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों के खुलने व बंद होने के समय पर पुलिस मोबाईल पार्टियों के माध्यम से पैनी निगाह रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ करने, नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने, वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी करने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने समेत कई अन्य निर्देश दिए।
अंत में प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा ने नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों की जानकारी दी। बैठक में सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कंपनी कंमाडर, एसडीआरएफ, पीआरओ प्रमोद पाठक सहित जनपद के थानाध्यक्ष, लाइन सूबेदार एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
गुड वर्क पर 10 पुलिस कार्मिक सम्मानित
बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई चोरियों का सफल अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कांस्टेबल खुशाल राम को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया। उन्हें सम्मानित किया गया। इनके अलावा गुड वर्क के लिए थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी, अपर उप निरीक्षक मोहन चन्द्रा व लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल गणेश देवली, नरेन्द्र यादव, नीरज पाल तथा कांस्टेबल दीवान सिंह बोरा, हेमन्त कुमार व फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा शामिल रहे।