Selection in NDA/वाह : बागेश्वर के गांव का राहुल एनडीए में च​यनित

परिवार में ही नहीं पूरे क्षेत्र में फैली खुशी की लहर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर एनडीए में चयन (Selection in NDA) : जनपद के तहसील गरुड़…

एनडीए में चयन

परिवार में ही नहीं पूरे क्षेत्र में फैली खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

एनडीए में चयन (Selection in NDA) : जनपद के तहसील गरुड़ के लखमार गांव निवासी राहुल जोशी का एनडीए में चयन हो गया है। उनके चयन पर परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

जिले के गरुड़ विकास खण्ड के ग्राम लखमार निवासी राहुल जोशी का एनडीए में चयन हो गया है। बचपन से मेधावी राहुल की प्रारंभिक शिक्षा नगर के कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल से हुई। जबकि 6 से 12वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से ग्रहण की। उन्होंने बीएससी ग्राफिक इरा देहरादून से करने के बाद यूपीएससी (सीडीएस) के साथ एसएसबी पास कर आईएमए देहरादून के लिए चयन हुआ है।

राहुल के पिता गणेश जोशी आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत है। जबकि माता नीतू जोशी गृहणी है। उनकी इस उपलब्धि पर मंत्री चन्दन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, प्रधानाचार्य कंट्री वाइड डॉ. आशा तिवारी, जगदीश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिंष्ट,शिव सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *