एटीएम क्लोंनिंग (ATM cloning) का एक्सपर्ट गैंगस्टर शुक्ला चढ़ा पुलिस के हत्थे

✒️ पढ़ाई की शिक्षक बनने की, धंधा करा ठगी का ✒️ बीएड/एमएड है यह ठगी का मास्टर माइंड Navneet Shukla arrested for withdrawing money from…

✒️ पढ़ाई की शिक्षक बनने की, धंधा करा ठगी का

✒️ बीएड/एमएड है यह ठगी का मास्टर माइंड

Navneet Shukla arrested for withdrawing money from people’s bank account through ATM cloning

पुलिस व एसओजी की टीम ने एटीएम क्लोनिंग के जरिये लंबे समय से ठगी करने के आरोपी नामी गैंगस्टर को यूपी के गोंडा से गिरफ्तार किया है। इस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस एवम SOG टीम को एटीएम क्लोनिंग से धोखाधड़ी करने वाला 20 हजार के शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस अपराधी पर साल 2017 व 2018 में एटीएम क्लोनिंग के जरिये लाखों की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

लंबे समय से था फरार, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

एसएसपी ने बताया कि कोतवाली अल्मोड़ा में गैंगस्टर एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला आदि तीन बदमाशों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने पर नवनीत शुक्ला के विरुद्ध मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। जिस पर विशेष न्यायाधीश ने मफरूर नवनीत शुक्ला के विरुद्ध स्थायी वारन्ट जारी किया। स्थायी वारंट की तामील व गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर गत दिवस नवनीत शुक्ला को थाना मनकापुर क्षेत्र जनपद गौण्डा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

ऐसे देता था धोखाधड़ी को अंजाम

आरोपी संगठित होकर समाज में गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से सक्रिय था। लोगों के साथ तकनीकी रूप से धोखाधड़ी कर स्किमिंग डिवाइस की मदद से एटीएम का डाटा चुराया करता था। इसके द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से अवैध रूप से रूपये निकाल लिये जाते थे।

उच्च शिक्षित है नवनीत शुक्ला

नवनीत शुक्ला बीएड/एमएड शिक्षा प्राप्त है। नौकरी न मिलने पर शीघ्र धन कमाने की लालसा में एटीएम क्लोनिंग कर ठगी का काम कर रहा था। वर्तमान में ठेकेदारी बिल्डिंग बनाने का कार्य करता है।

आरोपी नवीनत शुक्ला का आपराधिक इतिहास

नवनीत शुक्ला पुत्र सीता राम शुक्ला निवासी ग्राम सिसुवा पोस्ट झिलाई, थाना मनकापुर जनपद गौण्डा, उत्तर प्रदेश पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

⏩ धारा 420 भादवि व 06/66 सी आईटी एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला कोतवाली अल्मोड़ा (तकनीकी रुप से धोखाधड़ी व बेईमानी करके एक महिला के बैंक खाते से 1,83,000 रुपये निकालना)

⏩ धारा धारा 420 भादवि व 66/65सी आईटी एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला कोतवाली अल्मोड़ा। (तकनीकी रुप से धोखाधड़ी व बेईमानी करके 01 व्यक्ति के बैक खाते से 2,51,200 रुपये निकालना)

⏩ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला कोतवाली अल्मोड़ा। (संगठित होकर तकनीकी रूप से धोखाधड़ी कर स्वीकिंग डिवाइस की मदद से एटीएम का डाटा चुराकर इसके द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित)

यह थी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  • राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा
  • निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा
  • कांस्टेबल संदीप सिंह, थाना भतरौंजखान अल्मोड़ा
  • यामीन खान, एसओजी अल्मोड़ा
  • कन्यई लाल, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *