Uncategorized

लालकुआं : इंद्रपाल ने प्रभावित ईलाकों का भ्रमण कर पीड़ितों का जाना हाल

लालकुआं। कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित ईलाकों का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने इन्द्रानगर द्वितीय गवदा, गौलागेट, पश्चिमी घोड़ानाला, खुरियाखत्ता,रावतनगर सहित दर्जनभर गांवों का दौरा कर सभी आपदा पीड़ित किसानों का हाल जाना।यहां लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभवित ईलाकों के दौरे पर निकले कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय पहुंचकर सभी सात आपदा पीडित परिवारों का हालचाल।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआं के इन्द्रानगर द्वितीय में आपदा से पीड़ितों का कोई पूछने वाला नहीं है भाजपा के जिम्मेदारों ने सिर्फ क्षेत्र का हवाई दौरा कर पीडितों को झुठे अश्वासन दिये जबकि यहां के सात परिवारों का सबकुछ गोलानदी में तबाह हो गया।

लोग डरे और सहमे है तथा इनके आगे दो वक्त कि रोटी का संकट खडा हो गया साथ ही क्षेत्र में नदी किनारे बसे लोग स्वजन की सुरक्षा करने में लगे है पीडितों को रहने कि व्यवस्था नाकाफी है।

उन्होंने प्रदेश कि डबल इजन से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय के प्रति पिडिंत परिवारों को एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराकर उन्हें उनके मकान का उचित मुआवजा दें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही पीडितों को मदद नही करती है तो सभी काग्रेंसजन उग्र आन्दोलन को बध्य होगें जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।

इस दौरान उनके साथ बरिष्ठ नेता एंव काग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, जिला उपाध्यक्ष राजपाल आर्य,जिला महामंत्री कल्याण चन्याल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती