अल्मोड़ा: भुगतान लटके रहने से गल्ला विक्रेता खफा, संशोधित कार्डों के फार्म नहीं बाटेंगे, बैठक कर कई प्रस्ताव हुए पारित

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा ने एक जरूरी बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा की। खासकर भुगतान संबंधी मामले लटके रहने पर सख्त…

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा ने एक जरूरी बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा की। खासकर भुगतान संबंधी मामले लटके रहने पर सख्त ऐतराज किया और अविलंब भुगतान की मांग उठाई। भुगतान नहीं होने पर खाद्यान्न वितरण नहीं करने की चेतावनी भी दी। बैठक में अलग-अलग मांगों के 8 प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री खाद्य निःशुल्क योजना के तहत बांटी गई खाद्य सामग्री का परिवहन व्यय, भाड़ा व लाभांश का शीघ्र भुगतान अभी तक नहीं हुआ। यदि यह भुगतान जल्द नहीं हुआ, तोे भविष्य में इस योजना का खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाएगा और दबाव बनाया गया, तो गल्ला विक्रेता त्यागपत्र दे देंगे। उन्होंने केंद्रीय योजना के तहत बांटे खाद्यान्न का भुगतान करने में अनुरोध के बाद भी आनाकानी दिखाने पर रोष जाहिर किया। यह निर्णय भी लिया कि संशोधित कांर्डों के संबंधित फार्मों का वितरण विक्रेताओं द्वारा नहीं किया जाएगा।
बैठक में पारित हुए ये प्रस्ताव

  • पर्वतीय क्षेत्र में प्रत्येक विक्रेता को प्रतिमाह तीस हजार रूपये मानदेय दिया जाए।
  • प्रधानमंत्री खाद्य निःशुल्क योजना के तहत बांटी गई खाद्य सामग्री का परिवहन व्यय, भाड़ा व लाभांश का शीघ्र भुगतान किया जाए।
  • केंद्रीय योजना के अंतर्गत बांटे प्रधानमंत्री गए खाद्यान्न का भुगतान शीघ्र किया जाए।
    — सस्ता गल्ला विक्रेताओं का सामूहिक बीमा कराया जाए।
  • केंद्र सरकार की वन नेशन-वन कार्ड योजना में विक्रेताओं के हितों को भी ध्यान रखा जाए।
  • राज्य खाद्य योजना का लाभांश भी केंद्रीय योजना के अनुरूप रखा जाए।
  • पर्वतीय क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या को हल किया जाए।
  • केंद्रीय खाद्य योजना एवं अंत्योदय कार्डों की जांच की जाए और जरूरतमंद लोगों के कार्ड बनाए जाएं।
    • बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला महामंत्री मनोज वर्मा,​ जिला कोषाध्यक्ष अभय साह, निर्मल सिंह, केशर सिंह, विशन सिंह, पंकज कपिल, भवान सिंह अधिकारी, पान सिंह, नरेंद्र लाल साह, हेमा पांडे, गीता बिनवाल, दीपक साह, गोविंद सिंह, उमेश सिंह, हेमलता पांडे, नवीन चंद्र सुयाल, प्रताप कनवाल, सुरेश चंद्र पांडे, संदीप नंदा, बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भूपाल सिंह सूरी व संचालन विपिन तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *