Bageshwar News: गाड़गांव पेयजल योजना का होगा विस्तार, योजना बनी और बड़ी आबादी को मिलेगा लाभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर पालिका मां चंडिका वार्ड में 1983 में बनी गाड़गांव पेयजल योजना का विस्तार कर रही है। जिसके लिए योजना तैयार कर दी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका मां चंडिका वार्ड में 1983 में बनी गाड़गांव पेयजल योजना का विस्तार कर रही है। जिसके लिए योजना तैयार कर दी गई है। योजना की पेयजल लाइन और टैंक का निर्माण किया जाएगा। जिससे भागीरथी, मंडलसेरा आदि स्थानों तक लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।

बुधवार को पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गाड़गांव पेयजल योजना का विस्तार किया जा रहा है। जिससे अन्य वार्ड के लगभग तीन हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। योजना के विस्तार के लिए 15 लाख रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कांडा धार में रोड से पानी के धारे से सीसी निर्माण, मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड में सीसी और नाली निर्माण, रास्ता, नाली और सीसी मार्ग, चंडिका वार्ड अधिशासी अधिकारी कक्ष का विस्तारीकरण और शौचालय, बाल्मिकी कॉलोनी मरम्मत समेत वेणीमाधव, चौरासी, भनियाधारा नौला जीर्णोद्धार और सरयू किनारे से आगे नाली निर्माण आदि कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि वर्तमान में लगभग 60 लाख से अधिक रुपये के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रेम सिंह हरड़िया, किशन नगरकोटी,विनोद पाठक अवर अभियंता रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *