AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : सल्ट थाने को मिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान, थानाध्यक्ष सुशील कुमार सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल द्वारा अल्मोड़ा के सल्ट थाने को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बेस्ट थाने के अवार्ड से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी अल्मोड़ा कज भट्ट के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड के शुभ अवसर पर राज्यपाल उत्तराखण्ड गुरमीत सिंह द्वारा थानाध्यक्ष सल्ट उनि सुशील कुमार को थाना सल्ट जनपद अल्मोड़ा के आधारभूत संरचना, मानव संसाधन प्रबन्धन, नागरिक प्रतिक्रिया, महिलाओं से खिलाफ अपराध तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के आधार पर राज्य में बेस्ट थाना अवार्ड से सम्मानित किया गया।