Someshwar News: क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यमंत्री को सौंपा शिकायती पत्र, कार्यवाही करने की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसोमेश्वर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने उनके क्षेत्र में कार्यरत दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इन ग्राम…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने उनके क्षेत्र में कार्यरत दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इन ग्राम पंचायत अधिकारियों पर क्षेत्र में कार्य नहीं करने का गंभीर आरोप लगाते हुए संयुक्त शिकायती पत्र राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक रेखा आर्या को ज्ञापन दिया है और अविलंब इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से राज्यमंत्री रेखा आर्या को दिए गए ज्ञापन में जिले के विकासखंड ताकुला अंतर्गत सोमेश्वर क्षेत्र में तैनात दो ग्राम पंचायत अधिकारियों पर क्षेत्र में कार्य नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। मंत्री को बताया गया है कि क्षेत्र के राशन कार्ड बनाने और उन्हें आनलाइन कराने के कार्य के लिए जिला पूर्ति कार्यालय से इन ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिसंबर 2019 में आईडी दी गई थी, मगर इनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। इसके बावजूद ग्राम प्रधानों के सहयोग से क्षेत्र में कैंप लगवाकर कार्ड बनवाए गए। यह आरोप भी लगाया है कि ग्राम पंचायतों में विकास पूर्ण होने और एमबी हो जाने के बावजूद इन ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी के कारण 2—3 महीनों तक भुगतान लटक रहा है।

Bageshwar News: सड़क कटान के दौरान ढहा 11 हजार केवी विद्युत लाइन का पोल, बड़ा हादसा टला, दो दर्जन गांवों की बिजली हुई गुल

जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्राम प्रधानों में आक्रोश है। ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी न तो समय पर कार्यालय पहुंचते हैं और न ही समय पर भुगतान करते हैं। इसके बाद भी ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाते हैं। इन दोनों ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान बछुराड़ी सुरेंद्र सिंह रावत, सिमखोला की प्रधान दीपा गोस्वामी, सुवाकोट की प्रधान मनीषा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवती रौतेला, अरेड़िया की प्रधान भावना मेहरा समेत सुनाड़ी, कोटली, अर्जुनराठ आदि ग्राम पंचायतों के प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *