Bageshwar News: पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी को किया याद, पात्रों को बांटे स्वामित्व योजना के कार्ड

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोेजित कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोेजित कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंदन राम दास ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर कई वर्षों से कब्जे वाले भूमि में रह रहे लोगों को उस भूमि का मालिकाना हक मिल गया है। उन्हें स्वामित्व योजना के तहत उस भूमि का स्वामी चिन्हित किया गया है। अब उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं दिक्कत नहीं होगी। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ प्राप्त होगा।

प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि स्वामित्व योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 187 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। उन्हें स्वामित्व योजना के कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को 20 व्यक्तियों को स्वामित्व योजना के कार्ड वितरित किए गए। इस मौके पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी निर्भय नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *