नालागढ़। नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरवाला के लिए लगाए गए सिंचाई के ट्यूबवैल के पम्प हाउस के कार्य का आज शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज नलकूप के काम को शुरू कर दिया गया है जिसे जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंप हाउस को बनाने के कार्य को और सिंचाई लाईनो के कार्य के लिए 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
सिंचाई ट्यूबेल के कार्य को जल्दी पूरा करके जल्दी चलाया जाएगा ताकि जनता को अगली फसल के लिए पानी मिल सके और जनता की पानी की किल्लत पूरी करने के लिए एक 50 हजार लीटर का एक ओवरहेड टैंक का भी निर्माण करवाया जाएगा। जनता को पानी की समस्या ना रहे, जनता की डिमांड के अनुसार बिजली की किल्लत दूर करने के लिए दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। सामुदायिक भवन को बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई।
इस मौके पर पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह,पवन कुमार मम्मी,बलविंदर सिंह,अवतार सिंह,विजय ठाकुर, शंकर,जसविंदर सिंह पूर्व बीडीसी जगदीश चंद, जेमल सिंह रिटायर्ड कानूनगो, हरपाल सिंह, बलबीर चंद, गुरदास सिंह, पंच तरलोक सिंह, दर्शन सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।