Bageshwar News: जिले में बंदरों की फौज से जन—जन में खौफ

—आतंक से बढ़ी दुश्वारियां, उपप्रधान पर बंदर का हमलासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में बंदरों की फौज निरंतर बढ़ती जा रही है, जहां एक ओर बंदरों के…

—आतंक से बढ़ी दुश्वारियां, उपप्रधान पर बंदर का हमला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में बंदरों की फौज निरंतर बढ़ती जा रही है, जहां एक ओर बंदरों के ये झुंड काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमलावर भी हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जौलकांडे की उप प्रधान पर बंदर ने हमला बोला और उन्हें काट डाला। सरकार व वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहर में भी बंदरों को ​विचरण आम बात हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को भारी क्षति पहुंचा रहे बंदरों के झुंडों को भगाते भगाते ग्रामीणों का पसीना छूट रहा है और शहर में बंदर दुकानों व घरों में उत्पात मचा रहे हैं। जिससे नागरिक परेशान हैं। इतना ही नहीं बंदर इतने बेखौफ हैं कि भगाने पर काट खाने को आ रहे हैं। कई स्कूली बच्चों को कटखने बंदर काट चुके हैं। दुकानों से सामान उठा ले जा रहे हैं। किसान प्रभावित हैं।

गत शनिवार की सायं जौलकांडे की उप प्रधान नैना लोहुमी पर एक बंदर ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह मंदिर से पूजा कर लौट रहीं थी। बंदर ने उनका पैर काट लिया। फिर ग्रामीणों के हो—हल्ले के बाद उनके पास से बंदरों का झुंड भागा। ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व वन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो बंदरों के हमले से आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *