भारत के खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाने वाले 8 यूट्यूब चैनलों को किया गया ब्लॉक

नई दिल्ली। भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 8 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर…

नई दिल्ली। भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 8 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इन पर भारत की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं विदेशी रिश्तों पर असर डालने वाली सामग्री परोसने का आरोप है। इनमें एक पाकिस्तान का यूट्यूब चैनल भी है। इन यूट्यूब चैनल के व्यूज 114 करोड़ से भी अधिक थे और सब्सक्राइबर्स की संख्या 85 लाख 73 हजार से भी अधिक थी। दिसंबर 21 से अब तक 102 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए जा चुके हैं।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित यू-ट्यूब चैनल आईटी नियम 2021 के तहत ब्लॉक किए गए हैं। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ फेक कंटेंट फैलाने का आरोप है।

इन चैनल को किया गया ब्लॉक

1- लोकतंत्र टीवी Loktantra Tv- 12.90 लाख सब्सक्राइबर
2- यूएंडवी टीवी U&V TV, 10.20 लाख सब्सक्राइबर
3- ए.एम रज़वी AM Razvi, 95,900 सब्सक्राइबर
4- गौरवशाली पवन मिथिलांचल (Gouravshali Pawan Mithilanchal),7 लाख सब्सक्राइबर
5- सीटॉप5टीएच (SeeTop5TH) , 33.50 लाख सब्सक्राइबर
6- सरकारी अपडेट (Sarkari Update), 80,900 सब्सक्राइबर
7- सब कुछ देखो (Sab Kuch Dekho), 19.40 लाख सब्सक्राइबर
8- पाकिस्तान से संचालित यूट्यूब चैनल न्यूज़ की दुनिया (News ki Dunya), 97,000 सब्सक्राइबर वाले को भी ब्लॉक किया गया।

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान फेक न्यूज फैलाने के आरोप में 94 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआरएल को भी प्रतिबंधित किया है। राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि ये कार्रवाई सूचना तकनीक एक्ट 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करेंगी श्रद्धा कपूर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *