Breaking NewsNainitalUttarakhand
गरमपानी ब्रेकिंग : वनाग्नि में धधक उठे थुवा के जंगल, मौके पर फोरेस्ट की टीम

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही पहाड़ों में जगह—जगह जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। यहां गरमपानी-बेतालघाट ब्लॉक के कई जंगलों में भी भीषण आग लगी है।
इधर थुवा के जंगलों में अचानक वनाग्नि भड़क उठी। जल्द ही इस आग ने पूरे वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे, लेकिन भरकस प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। रात अंधेरा होने पर अभियान रोकना पड़ रहा है। इस मौके पर वन विभाग के खजान त्रिपाठी, नंदी पाण्डेय, ज्योति जोशी, पूजा राणा, चन्दन सिंह बिष्ट, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।