अपनी जान पर खेल गए पड़ोसी और पुलिस, पिस्तौल ताने फिर रहे बदमाश को दबोचा

⏩ घर पर अकेली महिला से की लूटपाट, ⏩ पुलिस पूछताछ में उगले तमाम राज ⏩ महिला के पड़ोसियों और पुलिस की हो रही जमकर…

⏩ घर पर अकेली महिला से की लूटपाट,

⏩ पुलिस पूछताछ में उगले तमाम राज

⏩ महिला के पड़ोसियों और पुलिस की हो रही जमकर तारीफ

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

राजधानी देहरादून में हुई एक सनसनीखेज वारदात में इंटरनेट ठीक करने के बहान घर में दाखिल हुए युवक ने घर में महिला को अकेली पाकर उससे पिस्तौल की नोंक पर जेवर लूट लिये। इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर—दबोचा। युवक ने अपना अपराध कबूल लिया है और पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

दरअसल, यह वारदात आज शनिवार को दिन—दहाड़े घटना क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड में घटी। शनिवार दोपहर 01 बजे गली नंबर-19 में स्वर्गीय प्रेम प्रकाश के निवास पर उनकी पत्नी मंगलेश शर्मा अकेली थी। इस बीच अचानक एक युवक आया और उसने बताया कि वह कंपनी से उनके घर ब्राडबैंड की फाइबर केबिल ठीक करने आया है।

महिला ने पहले तो युवक को मना कर दिया और कहा कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन यह युवक दोबारा लौटा और बोला कि कंपनी ने मेंटेनेंस करने को कहा है। इस बार महिला उसके झांसे में आ गई और उसने युवक को भीतर आने दिया। उस वक्त महिला ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अपनी बेटी से बात कर रही थीं। बात करते-करते ही उन्होंने ब्रॉडबैंड दिखाया, लेकिन उसमें कोई कमी नहीं थी। इस पर उसने ऊपर जाने की बात कही। मंगलेश ने बेटी का फोन काटा और युवक को ऊपर ले गईं। वहां भी कोई कमी नहीं निकली तो वह नीचे आए। युवक फिर से रिसीवर में कुछ देखने लगा और उनसे पानी मांगा। जैसे ही महिला पानी लेने गई युवक ने पीछे से पिस्तोल तान दी और महिला को डराया—धमकाया। डर के मारे महिला ने अपने कड़े, चेन व कानों के टॉप्स उसे दे दिए। इसके बाद युवक ने महिला से लॉकर भी खुलवाया।

तभी अचानक इस बीच महिला ने शोर मचा दिया। गुस्से में युवक ने फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई। इसी बीच मंगलेश वहां से भागकर बाहर आ गईं और शोर मचाया। इस बीच कई लोग हिम्मत कर बाहर निकल आये और उन्होंने भाग रहे बदमाश का बाइक से पीछा किया। बदमाश आईएसबीटी की ओर भाग कर अचानक गायब हो गया। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और आईएसबीटी और इसके आसपास नाकेबंदी कर दी गई।

बदमाश की ढूंढ खोज के लिए पुलिस व नागरिक डटे रहे। पुलिस जब बसों की तलाशी करने लगे तो एक वोल्वो बस में छिपकर बैठा बदमाश दिख गया। उसने पुलिस पर भी पिस्तौल तान दी लेकिन, पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपेंद्र चौधरी निवासी चंद्रबनी, पटेलनगर के रूप में हुई है। उसके बैग से पुलिस ने लूटे गए जेवर और पिस्तौल भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इधर डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने मीडिया के समक्ष आज घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी पटेलनगर थाना क्षेत्र से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पहले वह एक फाइबर केबल ठीक करने वाली कंपनी में काम करता था, लेकिन उसकी नशेड़ी प्रवृत्ति के चलते काम उसके हाथ से चला गया और वह चोरी करने लगा। आरोपी ने बताया कि यह पिस्तौल भी उसने मोहब्बेवाला चंद्रबनी स्थित शमीम आलम नामक व्यक्ति के वहां से चुराई है। इस पिस्तौल के साथ उसे 9 कारतूस भी मिले, जिसमें से छह की उसने फायर कर दी। वहीं 03 उसकी पिस्तौल की मैग्जीन में भरे मौके पर भरे मिले। पुलिस ने उस पर पिस्तौल चोरी का भी अलग से मुकदमा दर्ज किया है। इस संपूर्ण मामले में महिला के पड़ोसियों और पुलिस ने निश्चित रूप से बड़े साहस का कार्य किया है। यदि पुलिस व जनता मिलकर उसका पीछा नहीं करती तो यह अपराधी भागने में सफल हो जाता और ​चुराई गई पिस्तौल से यह भविष्य में किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *