Bageshwar: पहली बार प्रेस की क्रियाविधि से रूबरू होकर अभिभूत हुए छात्र

— राजकीय पालीटेक्निक कांडा के छात्र दल का प्रिंटिंग प्रेस विजिट सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कांडा के छात्रों का दल आज प्रिंटिंग समेत…

— राजकीय पालीटेक्निक कांडा के छात्र दल का प्रिंटिंग प्रेस विजिट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कांडा के छात्रों का दल आज प्रिंटिंग समेत कंपोजिंग, पेज मेकिंग व प्रूफ रीडिंग की बारीकियों से रूबरू हुए। उन्होंने उत्सुकता से प्रेस की क्रियाविधि समझी और जानकारी पाकर गदगद हुए। दरअसल उन्हें आज बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस का विजिट कराया गया।

राजकीय पॉलिटेक्निक कांडा के मैकेनिकल के छात्रों ने प्रधानाचार्य भास्कर भट्ट के नेतृत्व में बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण किया। जहां उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस की विविध जानकारियां प्राप्त की। प्रेस के प्रोपराइटर दलीप सिंह खेतवाल ने 20 सदस्यीय दल को प्रिंटिंग प्रेस की बारीकियों की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले कम्यूटर में टाइपिंग कार्य होता है। उसके बाद उसकी रीडिंग का कार्य होता है, ताकि उसमें गलतियां न हो पाएं। इसके बाद पेज मेकिंग की जाती है। तत्पश्चात प्रिंट किये जाने वाले मैटर का मास्टर बटर निकाल कर प्लेटें बनाई जाती है। जिसकी मशीन में सेटिंग कर मांग के अनुरूप प्रिंटिंग की जाती है। उन्होंने अपने संस्थान की प्रिंटिंग मशीनों को दिखाते हुए उनके द्वारा होने वाले कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान कमल पांडेय, तारा सिंह, रोहित कुमार, सहित छात्र व प्राध्यापक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *