HomeBreaking Newsकालाढूंगी न्यूज : खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारे छापे, कुछ दुकानों से...

कालाढूंगी न्यूज : खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारे छापे, कुछ दुकानों से लिए सैंपल

कालाढूंगी। दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों एवं मिठाइयों की दुकानों में छापेमार कार्रवाई करते हुए सफाई व्यवस्था व शुद्धता को परखा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कालाढूंगी व रामनगर नंद किशोर व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अश्वनी सिंह के नेतृत्व में टीम ने कालाढूंगी व चकलुवा बाजार में लगभग 15 खाद्य सामग्री व मिठाइयों की दुकान में छापेमार कार्रवाई की।

टीम ने जहां किराना स्टोरों पर जाकर भी खुले में सामान बेचने व प्रतिबंधित सामानों को बेचने वालों को चेताया वहीं बाजार में खुले में मांस व मछली बेचने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कुछ मिठाइयों सहित किराना की कुछ दुकानों से सैंपल भी लिए। बहरहाल सभी मिठाइयों की दुकानों में सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने सभी दुकानदारों से दुकानों में सामान को ढककर बेचने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बनाये रखने व मास्क का प्रयोग करने खासकर मिठाई बनाने वाले कारीगरों को मास्क पहने रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के नियमों का उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज : हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments