सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ तहसील के लखनी गांव निवासी लोक गायिका कमला देवी को मां नदा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के कलाकारों समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हर्ष जताया है।
लोक गायिका कमला हुड़किया बौल, जागर, राहुला मालूशाही जैसी विधाओं में पारंगत हासिल है। लोग गायक अर्जुन देव ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा जयपुर राजस्थान द्वारा मां नंदा शक्ति सम्मान अवार्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है, यह पुरस्कार इस वर्ष जयपुर में उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को दिया गया। इसमें बागेश्वर जिले की लखनी गावं की कमला भी शामिल है।