BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: नियम तोड़ने पर दो वाहन किए सीज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर दो वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिदायत दी कि कार्रवाई जारी रहेगी और नियम तोड़े, तो कार्रवाई होगी।
यातायात निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर लाइसेंस, आरसी व बिना हेल्मेट वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। मोटर वाहन अधिनयम के तहत दो वाहनों को सीज किया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कानून का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।