ALMORA NEWS: पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों को बांटे एक हजार मास्क, पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक ने कोरोना के प्रति किया जागरूक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर आज यहां पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों की महिलाओं व बच्चों को मास्क वितरित किए गए। इस दौरान करीब 1000 मास्क वितरित किए गए।
पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत ने पुलिस परिवार के सदस्यों को यह मास्क बांटे। इस मौके पर उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया और कहा कि बिना वजह घर से बाहर निकलने और भीड़—भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, खुद सतर्क रहकर दूसरों को भी सावधान करने के बारे में निर्देशित किया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी, उप निरीक्षक कालू चन्द, कांस्टेबल विनोद कुमार, आदेश कुमार, गार्गी रानी आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देशन पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में महिला कल्याण केन्द्र द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने एवं जरूरतमन्दों को मास्क उपलब्ध कराने के लिए सूती मास्क बनाये जा रहे हैं। बिना मास्क बाजार में घूमने वाले जरूरतमन्दों को यह मास्क वितरित करने के निर्देश थाना प्रभारियों दिए हैं।