सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कोविड अस्पताल बागेश्वर में 5 नये वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं। अब कुल वेंटिलेटरों की संख्या 9 पहुंच गई है।
कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है। नौ वेंटिलेटर स्थापित होने के बाद जहां एक ओर कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी, वहीं दूसरी ओर बागेश्वर जैसे पर्वतीय जनपद में चिकित्सीय सुविधाओं का स्तर भी बढ़ने की उम्मीद है।
इसके अलावा महाविद्यालय में अब कोविड-19 संक्रमितों के बेडों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। कोविड चिकित्सालय में स्थापित 26 आक्सीजन बेडों की संख्या को बढ़ाते हुए 44 अतिरिक्त आक्सीजन बेडों की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार कोविड चिकित्सालय में 70 आक्सीजन बेड की व्यवस्था हो गई है। इसके साथ ही जनपद में 90 आक्सीजन कन्संट्रेटर के साथ साथ पर्याप्त रूप में आक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता बनाई गई है। जिले में आक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिए जनरेशन पलांट स्थापित किए जा रहा है। जिस पर युद्धस्तर से कार्रवाई की जा रही है। जिले में 6 नए आईसीयू बेड भी स्थापित किए जा रहे हैं।
तकनीशियनों की भारी कमी
जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमा लगातार अपने को अपग्रेड कर रहा है। वहीं तकनीकी व अन्य चिकित्सकीय कर्मचारियों की भारी कमी है। ऐसे में मरीजों को सुविधा देने के यह प्रयास धरातल में कैसे उतरेंगे, इस सवाल का जवाब फिलहाल नही मिल रहा है।
हर दिक्कत दूर करने के प्रयास—डीएम
बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के दौरान किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…