हल्द्वानी (बड़ी खबर) : ताबड़तोड़ छापेमारी में पांच क्लीनिक सील

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां अवैध रूप से संचालित पांच क्लीनिक को सील कर दिया गया।
दरअसल, अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत का अभियान जारी है। दोनों ही अधिकारियों ने आज सोमवार को चोरगलिया से लेकर धानमील तक अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की।
इस दौरान एसीएमओ रश्मि पंत ने चोरगलिया में दो अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को सील किया है, तो वहीं धानमील में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत ने तीन अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की। जहां दस्तावेज गलत पाए गए और क्लीनिक मानकों के विपरीत चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने तीन क्लिनिको को सील कर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर यह कार्यवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।




हल्द्वानी : स्कूलों की छुट्टी के समय दिन में डेढ़ घंटे बंद रहेगा डम्परों का संचालन