मंदिर दर्शन से लौट रहे भाजपा नेता शैलेश की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

भाजपा नेता शैलेश की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या : गुजरात में आज उस वक्त यूपी के प्रयागराज में घटित उमेशपाल हत्याकांड की याद ताजा हो गई। जब आज सरेराह मंदिर दर्शन से लौट रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश पटेल (BJP Valsad Vice President Shailesh Patel) पर बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब पटेल अपनी कार में बैठे मंदिर दर्शन को गयी अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने कार के बाहर से ही गोलियां बरसा दी।
उल्लेखनीय है कि यह सनसनीखेज वारदात गुजरात के वलसाड जनपद में घटित हुई है। आज सोमवार सुबह राता इलाके में भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेष पटेल अपने परिवार के साथ शिव मंदिर गये थे। वह मंदिर दर्शन के बाद बाहर आ गये और अपनी कार में बैठ गए। जबकि उनका परिवार मंदिर में ही था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 7.15 बजे वो अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर गए थे। जिस समय बदमाशों ने गोलीबारी की उस वक्त शैलेष पटेल कार में बैठकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक एक शख्स उनके पास पहुंचा। एक बाइक भी पीछे से आग गई। तभी उसमें सवार आरोपियों ने भाजपा नेता पर तबातोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
आस-पास मौजूद लोगों के अनुसार हमलावर कुल 04 लोग थे। भाजपा नेता शैलेश पटेल की पत्नी जब मंदिर के दर्शन कर वाहन के पास पहुंची तो दरवाजे पर खून देख घबरा गई। तभी उनकी नजर अपने बेसुध पड़े पति पर पड़ी। उन्होंने जब हल्ला मचाया तो भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पटेल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर हत्याकांड के बाद जबरदस्त रोष है। लाश के साथ परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते, अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंखालने में जुटी है। हत्याकांड की वजह अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।