HomeUttarakhandAlmoraSomeshwar News: पहले युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा, फिर फूंक डाला...

Someshwar News: पहले युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा, फिर फूंक डाला भाजपा सरकार का पुतला

— सोमेश्वर के ताकुला में आज जोश में दिखी युकां
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
​विधानसभा सोमेश्वर अंतर्गत ताकुला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में काफी जोश दिखा। कई युवाओं ने भाजपा से नाता तोड़कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र बाराकोटी के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थामा। इतना ही नहीं बाद में भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया।

ताकुला में आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त आ चुकी है। युवा बेरोजगारी का दंश झेलते हुए स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आंदोलन छेड़ने व भाजपा की दमन की नीतियों को जन—जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी, ब्लाक अध्यक्ष आशीष कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। संचालन जिला महामंत्री दिनेश पिल्खवाल ने किया।

इसके बाद ताकुला बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला और बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा का सरकार का पुतला फूंका। अंत में घुड़दौड़ा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नंद लाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। जिसमें उक्त लोगों के अलावा कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता
सुरेश जोशी, गर्वित पंत, हेमंत डंगवाल, दीपक नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, ललित कुमार, दिनेश भाकुनी, नवल सिंह भाकुनी, पूरन भाकुनी, गोपाल सिंह भाकुनी, दीपक बोरा, हेमंत भाकुनी, पूरन राम, पंकज कुमार व दिनेश राम।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments