Almora News: जनता की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता—वंदना, नवागंतुक जिलाधिकारी पत्रकारों से हुई मुखातिब, समस्याओं पर हुई चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में नवागंतुक जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में आज पहली प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में नवागंतुक जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में आज पहली प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निदान करना और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर समस्याएं जानें और समस्याओं का निदान करें। साथ ही योजनाओं व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले। ऐसे प्रयास उनकी ओर से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी का कहना था कि ब्लाक व तहसील स्तर की छोटी—छोटी समस्याओं के लिए लोगों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े, ऐसी कोशिश उनकी रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देजनर जिले चिकित्सा सुविधा को मजबूत बनाया जाएगा और ऐसे प्रयास होंगे कि मेडिकल कालेज अल्मोड़ा शीघ्र संचालित हो सके। उन्होंने कलेक्ट्रेट को जल्द ही नवनिर्मित भवन में स्थानान्तरित करने की तैयारी चल रही है।
इस मौके पर डीएम से बातचीत में पत्रकारों ने भी कुछ समस्याओं पर चर्चा की और अपेक्षा की कि उन समस्याओं का निदान हो। इसमें से पेयजल की समस्या के समाधान के लिए डीएम ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी और पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों की बैठक बुलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुविधाजनक बनाया का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यों—ज्यों समस्याएं संज्ञान में आएंगी, तो उनका निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *