Breaking NewsNainitalUttarakhandWeather

हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर हुआ बीचो बीच गड्ढा, जलभराव से घरों में घुसा पानी

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में सुबह से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, भारी बारिश के बाद नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं, ऐसे में आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है। हल्द्वानी शहर की कई कालोनियों और दुकानों में जलभराव हो गया है। साथ ही कई घरों में पानी घुस गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जलभराव इलाकों का निरीक्षण किया। गौला नदी समेत रकसिया नाला उफान पर हैं।

हल्द्वानी – नैनीताल हाईवे पर हुआ बीचो बीच गड्ढा

इधर भारी बारिश के कारण हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाली सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मौका मुआयना किया, उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के चलते पानी का बहाव रोड की तरफ ज्यादा होने लगा, जिससे नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क के बीचो बीच गड्ढा हो गया है।

एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं, जनता को तत्काल राहत के लिए हर संभव मदद की जा रही है। साथ ही प्रशासन अपील भी कर रहा है कि नदी और बरसाती नालों के पास न जाएं क्योंकि जल स्तर लगातार बड़ रहा है।

आपको बता दें कि, राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है, कहीं पुल बह रहे है तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। इसके अलावा कई जिलों में सड़क मार्ग भी प्रभवित हो रहा है। उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक बारिश लगातार कहर बरपा रही है।

आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर

जिलाधिकारी नैनीताल ने आज जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की है, बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गयी है। अधिकारियो ने आम जनता से अपील की है की घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का पूर्वांनुमान जरुर देखें और सड़को के हालत पता कर लें, यही नहीं पहाड़ के जिन इलाकों में कोहरा है वहां चालक फ़ॉग लाइट का इस्तेमाल करें।

एसएसपी पंकज भट्ट ने की अपील

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई। जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं एसडीआरएफ टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

आपातकालीन नंबर जारी

भारी बारिश के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई। आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112। नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 में संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने जारी की चेतावनी – सभी गौला निवासी नदी से रहें दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने लांच किया फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर boAt ने लॉन्च किया Airdopes 191G गेमिंग TWS ईयरबड्स, चलेंगे 30 घंटे तक हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती