सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। तहसील कपकोट के सुदूर गांव लाहुर ग्राम के बरमती में एक मकान में अचानक लगी आग से जल कर खाक हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
वर्तमान प्रशासक व ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने बताया कि गांव के उत्तम सिंह पांडा के मकान अचानक लगी आग से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। आग लगने से उनका मकान जल गया है।
बर्तन, राशन, पहनने के कपड़े, बिस्तर सब कुछ जलकर खाक बन गया है। उनके बच्चों के कागजात और रुपये जेवर सब जल कर नष्ट हो गया है। सूचना पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने स्थल का दौरा किया और क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जिले को भेज दी है। आग लगने का कारण पता नही चल पाया है।