UP News | इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। दो यात्रियों के झुलसने की जानकारी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा के बीच थी। छठ पर्व के कारण बोगी में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे। कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन बंद कर दी गई है। 16 ट्रेनें जहां थीं, वहीं रोक दी गई हैं।
मिनटों में पूरी ट्रेन खाली
इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। ट्रेन के S-1 कोच में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के धीमा होते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन खाली हो गई। आग S-1 बोगी के पास वाले कोच तक भी पहुंच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची गई हैं।
धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रोकी
यह भी जानकारी सामने आई है कि ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो S-1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन तुरंत रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। यह स्पेशल ट्रेन है जिसे त्योहार को देखते हुए चलाया गया है।
जलती बोगी को ट्रेन से अलग किया गया
आग कैसे लगी, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। सूचना मिलने पर रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। जिस बोगी में आग लगी थी। उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है।
एस-2, एस-3 और एसएलआर को भी एहतियातन अलग किया गया
रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि आग से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग एस-1 कोच में लगी थी। उसके आगे और पीछे के कोच एस-2, एस-3 और एसएलआर को भी एहतियातन अलग कर लिया गया। आग 90 प्रतिशत बुझा ली गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।