बठिंडा। बठिंडा जिले में हमीरगढ़ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ ई है। पत्नी की मौत के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उठाने से परेशान एक पिता तीनों बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी के फंदे पर झूल गया। वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने मरने से पहले एक एक करके तीनों बच्चों की गला घोंअ कर हत्या की। इसके बाद दो बच्चों के शवों को चारपाई को खड़ा करके उस पर टांगा और तीसरे बच्चे की लाश को पंखे के कुंडे से लटका दिया।
इसके बाद खुद भी छत से लगे पंखे के कुंडे से लटकर कर उसने जान दे दी। मृतक की शिनाख्त बेअंत सिंह के रूप में हुई है। घटना बुधवार को देर राहत की है। मरने वालों में पांच साल का बेटा, और तीन व सवा साल की उसकी दो बेटिया शामिल हैं। थाना भगता भाईका के एसएचओ अमनपाल सिंह विर्क के अनुसार पुलिस को घटना की सूचना मिली थी कि गांव हमीरगढ़ निवासी बेअंत सिंह ने अपने तीन छोटे बच्चों को मारकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली है।
मौके पर पहुंचे एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि बेअंत सिंह की पत्नी का कुछ माह पहले कैंसर की बीमारी की बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद बेअंत सिंह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बेअंत ने बुधवार की रात को तीनों बच्चों की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। दो बच्चों के शव चारपाई पर टांग दिए और एक बच्चे के शव को रस्सी से पंखे के हुक पर टांग दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों के गले पर रस्सी के निशान थे।
इससे स्पष्ट है कि पहले बच्चों की हत्या की गई, उसके बाद खुदकुशी का मामला बनाने के लिए आरोपी ने बच्चों के शव को चारपाई एवं पंखे की हुक से टांग दिया। घटना के बारे में सुबह मृतक बेअंत की बहन रानी कौर को पता चला तो उसने गांव के सरपंच को सूचित किया। चारो शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की बहन रानी कौर के बयान पर आगे की कार्रवाई चल रही है।
पिता ने तीन बच्चों सहित गटका जहर, दो बैलों को भी जहर देकर मारा
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका