Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : किसान अनिलदीप महल उत्कृष्ठ कृषक पुरस्कार से सम्मानित
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्राम बिजटी निवासी किसान अनिलदीप महल ने कृषि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आतमा योजना के तहत बेहतर फसल उत्पादन के लिए कृषि विभाग ने अनिलदीप को सर्वश्रेष्ठ कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया है। उनको पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और रंजना राजगुरु और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया सम्मनित। अनिलदीप को 25000 रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया।