बागेश्वर: प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेला कल, डीएम ने लिया जायजा

👉 अधिकारियों व मेला पदाधिकारियों की बैठक ली, सभी व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 21 सिंतबर यानी कल से शुरू हो रहे…

प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेला कल, डीएम ने लिया जायजा

👉 अधिकारियों व मेला पदाधिकारियों की बैठक ली, सभी व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 21 सिंतबर यानी कल से शुरू हो रहे पौराणिक एवं व्यापारिक कोट भ्रामरी मेले की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी अनुराधा पाल कोट भ्रामरी मंदिर पहुंची। जायजा लेने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों व मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि 22 सिंतबर को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा 4.30 बजे मेले का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को गुरूवार तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सड़कों व शौचालयों की सफाई कर दी गयी है। उन्होंने मेले से पूर्व मंदिर की सजावट करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को मेला परिसर से मुख्य सड़क मार्ग तक विद्युत सजावट व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान को सुचारू पानी की व्यवस्था के साथ ही मेला अवधि के दौरान 02 पानी के टैंक भी मेला क्षेत्र में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत गरूड़ 5 पर्यावरण मित्र तैनात करेंगे। पुलिस मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखेंगे। मेले में विभागीय व स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगायें जाएंगे। स्वास्थ विभाग स्वास्थ कैंप लगायेगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे।

मेला समिति द्वारा जिलाधिकारी से 23 सिंतबर को कत्यूर घाटी के विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के साथ ही क्षेत्र में 22 व 23 सिंतबर की शाम 6 बजे तक मदिरा की दुकानों को बंद रखने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। मेलाध्यक्ष/ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि कोट भ्रामरी का मेला कुमाऊं एवं गढ़वाल का व्यापारिक, सास्कृतिक मेला है। इस पौराणिक मेले को और भव्य बनाने में सभी से सहयोग की अपील की। संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मेले को भव्य बनाया जायेगा। उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।

बैठक में उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गोस्वामी, घनश्याम जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अधि.अभि. जल संस्थान सीएस देवडी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी व मेला समिति के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *