बागेश्वरः 29 मार्च को लगेगा प्रसिद्ध कोट भ्रामरी चैत्राष्टमी मेला, तैयारी पूरी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः गरुड़ का प्रसिद्ध कोट भ्रामरी चैत्राष्टमी मेला आगामी 29 मार्च को लगेगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला समिति की बैठक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः गरुड़ का प्रसिद्ध कोट भ्रामरी चैत्राष्टमी मेला आगामी 29 मार्च को लगेगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि 28 मार्च को सांय 4 बजे से भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

पर्यटक आवास ग्रह बैजनाथ में मेला समिति की अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गरूड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मां कोट भ्रामरी मंदिर में सदियों से नवरात्र की अष्टमी को मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में कुमाऊँ व गढ़वाल के हजारों लोग प्रतिभाग करते हैं और मां के दरबार में आकर पूजा अर्चना करते हैं। यजमानों से पाठ कराते हैं। मां को चुनरी व नारियल चढ़ाते हैं। इसके अलावा भारी संख्या में स्थानीय व बाहरी व्यापारी भी आते हैं। इस मौके पर तय किया गया कि मेले की पूर्व संध्या पर मंगलवार की सायं कोट मंदिर में नारी उत्सव मनाया जाएगा।इस मौके पर क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। 28 मार्च मंगलवार को भजन संध्या व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। ट्रैफ़िक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस एनसीसी कैडेटों की मदद भी लेगी। संचालन मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने किया। इस दौरान मेलाधिकारी व एसडीएम राजकुमार पांडे, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, एसओ प्रहलाद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, डीके जोशी, बहादुर कोरंगा, हरीश रावत, इंद्र सिंह बिष्ट, जिपंस जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, दीपक खुल्बे, अभय नेगी, चंदन बोरा, नवीन खोलिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *