बागेश्वर : घर की सीढ़ी चढ़ बरामदे से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार

देखिये, सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को ले जाता गुलदार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां कठायतबाड़ा क्षेत्र में गुलदार अब घरों के आंगन और बरामदों से ही…

गुलदार ने 13 बकरियों को बनाया शिकार

देखिये, सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को ले जाता गुलदार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां कठायतबाड़ा क्षेत्र में गुलदार अब घरों के आंगन और बरामदों से ही मवेशियों को उठाने लगा है। इसके घरों तक दस्तक से लोग अब दहशतजदा हैं। बीती रात एक घर की सीढ़िया चढ़कर गुलदार बरामदे से एक कुत्ते को उठाकर ले गया। भय के साये में जी रहे लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

लोग दहशतजदा, वन विभाग से लगाई पिंजरा लगाने की गुहार

बीती रविवार की रात कठायतबाड़ा स्थित एक घर की सीढ़ी से चढ़ कर गुलदार बरामदे में घुस गया। वहां बंधे कुत्ते को उठा ले गया। काफी देर तक गुलदार सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया। लोगों ने शोरगुल भी किया, लेकिन गुलदार वहां से झाड़ियों की तरफ भाग गया। इस बीच दांगण, कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा, आरे तक गुलदार दिखाई दे रहा है। जिससे लोगों में दहशत फैल गई है।

स्थानीय निवासी हीरा बल्लभ भट्ट, एनबी भट्ट, आनंदी देवी, गीता देवी, चंपा देवी आदि ने बताया कि बच्चों को सुबह कोचिंग नहीं भेज पा रहे हैं। इसके अलावा उनका खेलना भी बंद हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने कहा कि बच्चों को दिन ढलने के बाद अकेले बाहर नहीं आने दें। मवेशियों को समय पर उन्हें सुरक्षित स्थान में बांध दें। सतर्क और सुरक्षित रहें। वन विभाग गश्त कर रहा है।

अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा, 1300 KM का सफर 23 घंटे 30 मिनट में पूरा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *