अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले में नामी कलाकार मंच पर बिखेरेंगे बहुरंगी छटा

👉 सांस्कृतिक जुलूस के साथ ही प्रतियोगिताओं की भरमार👉 तमाम कलाकार मचाएंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नंदादेवी मेला कमेटी ने बैठक…

नंदादेवी मेले में नामी कलाकार मंच पर बिखेरेंगे बहुरंगी छटा

👉 सांस्कृतिक जुलूस के साथ ही प्रतियोगिताओं की भरमार
👉 तमाम कलाकार मचाएंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नंदादेवी मेला कमेटी ने बैठक कर मेले के कार्यक्रमों को अंतिम रुप दे दिया है। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रहेगी। नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। उत्तर मध्य क्षेत्र की टीमों द्वारा बहुरंगी छटा बिखेरी जाएगी। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम निर्धारित हैं।

बैठक में आगामी 20 सितम्बर से नन्दा देवी व एडम्स में होने वाले कार्यक्रमों को अन्तिम रुप दिया गया। तय कार्यक्रमों के मुताबिक 20 सितंबर 2023 को नंन्दादेवी मंच में दोपहर 12 बजे से ऐपण व मेहंदी प्रतियोगिता होगी जबकि सायं 7 बजे मेले का उद्घाटन होगा। उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वंदना प्रस्तुत की जाएगी और नटराज जुम्बा फिटनेस अल्मोड़ा की प्रस्तुति होगी। 21 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से विद्यालयीय सांस्कृतिक शोभायात्रा ड्योढ़ी पोखर से पलटन बाजार होते हुए मां नंदा देवी मंदिर तक निकलेगी और सांय 7 बजे हेम पांडे एवं उनके साथियों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी।

मेले में प्रतिदिन लाफ्टर शो मुख्य आकर्षण होगा। इसके अलावा माता की चौकी, महिला झोड़ा व कुमाऊंनी—हिंदी गायन प्रतियोगिता होगी। थीम पर आधारित महिला सांस्कृतिक शोभायात्रा एवं मां नंदा सर्वदलीय समिति की प्रस्तुति होगी। एडम्स गल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में गायक अनिल रावत सुरीले स्वर बिखरेंगे। इसके अलावा 20 सितंबर 2023 को अपराह्न 3 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग एवं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति सायं 7 बजे, कुमाऊंनी हिंदी गायन प्रस्तुति एवं वंदना (सरिता वाणी ग्रुप द्वारा), 20 सितंबर 2023 को नंदा देवी मंच में 3 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग एवं ग्रुप डांस विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति, 7 बजे से स्टार नाइट( राकेश पनेरु संगीता सोनम) एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मेले में उत्तर मध्य क्षेत्र की टीमों द्वारा हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व उत्तराखण्ड के नामचीन कलाकारों द्वारा स्टार नाइट में अपने जलवे बिखेरे जायेंगे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक दलों द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृति को मंच में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम नशा मुक्ति पर मित्र पुलिस बेहद मनमोहक प्रस्तुति देगी। मेले में दृष्टिबाधितों द्वारा गायन किया जायेगा। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सांस्कृतिक संयोजक तारा चन्द्र जोशी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जगत तिवारी, रवि गोयल, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *