सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें नगर पालिकाध्यक्ष समेत अन्य सीनियर सिटीजन से ओमिक्रोन के चलते प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले के संबंध में सुझाव लिये गए। डीएम ने कहा कि वर्तमान में ओमिक्रोन संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे फैलने से रोकना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। तय हुआ कि मेले का आयोजन एक सप्ताह का नहीं होगा, बल्कि अनावश्यक भीड़ से बचते हुए मेला सिर्फ तीन दिन होगा।
बैठक में तय हुआ कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों पर प्रतिबंध रहेगा। बाहरी प्रदेश के कलाकार भी नहीं बुलाए जाएंगे। स्थानीय कलाकार ही प्रस्तुति देंगे। धार्मिक अनुष्ठान होंगे। लोकल व्यापारियों एवं उत्पादों को मेले में शामिल किया जाएगा। व्यापारी उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराएंगे। ओमिक्रोन की गाइडलाइन का पालन होगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरी, सीओ विपिन पंत, संजय साह जगाती, रणजीत बोरा, किशन मलड़ा, हरीश सोनी, अनिल कार्की, भुवन कांडपाल, दिलीप खेतवाल, दीपक खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, धीरेंद्र परिहार, नीमा दफौटी आदि मौजूद थे।