हल्द्वानी : बिजली, पानी, रास्ता नहीं देने वाली कॉलोनियों में प्लाटिंग पर लगाएं रोक : कमिश्नर रावत

हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई के दौरान नई कॉलोनियों में लोगों को बिजली, पानी और रास्ते की सुविधा नहीं मिलने की…

हल्द्वानी : बिजली, पानी, रास्ता नहीं देने वाली कॉलोनियों में प्लाटिंग पर लगाएं रोक : कमिश्नर रावत

हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनसुनवाई के दौरान नई कॉलोनियों में लोगों को बिजली, पानी और रास्ते की सुविधा नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हल्द्वानी और ऊधम सिंह नगर में सुविधाएं नहीं देने वाली कॉलोनियों में प्लाटिंग पर रोक लगाएं।

कैंप कार्यालय में गुरुवार को जन सुनवाई में आयुक्त ने कहा कि दोनों स्थानों पर प्लाट खरीदने वाले लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस प्रकार की प्लाटिंग पर रोक लगाई जाएं। साथ ही जिम्मेदार कॉलोनाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

जन सुनवाई में ग्राम हरतोला निवासी बीना पंचपाल ने बताया कि उनके पति ने दमुवांढूगा में जमीन खरीदने के लिए एक व्यक्ति को 5.50 लाख रुपये बयाना दिया था। लेकिन पति के मृत्यु के बाद जमीन की धनराशि उन्हें वापस नहीं मिल रही है। आयुक्त ने विक्रेता को तलब कर धनराशि एक माह में लौटाने के निर्देश दिए।

कठघरिया निवासी आरती पाण्डे ने बताया कि उन्होंने 21 लाख में मकान खरीदने का सौदा किया था। लेकिन वह मकान की धनराशि बैनामे के अनुसार सही समय पर नहीं दे पाई। उन्होंने आयुक्त से एडवांस में दी गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की। आयुक्त ने दोनों पक्षों को कार्यालय में तलब कर एक सप्ताह में धनराशि वापस करने के निर्देश दिये। भावना पाठक ने भी धनराशि वापस दिलाने, गोविन्द बल्लभ ने मारपीट व गुमशुदगी, देवकी नन्दन आर्य ने जमीन की धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दर्ज कराई। अधिकांश समस्याओं का आयुक्त ने मौके पर ही समाधान किया।

जनसुनवाई में देवलचौड़ खाम रामपुर रोड निवासी विद्या सागर, गीता सागर ने बताया कि उन्होंने व अन्य लोगों द्वारा दिनेश आर्य, पूरन आर्य आदि भाईयों से जमीन क्रय कर भवन का निर्माण किया लेकिन जिन लोगों ने जमीन बेची उनके द्वारा ना तो सड़क निर्माण कराया और विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे विद्युत के पोल भी नहीं लगाने दे रहे है। आयुक्त ने क्रेता, विक्रेता, विद्युत विभाग एवं राजस्व महकमे के अधिकारियों को तलब कर कहा कि विद्युत विभाग एक सप्ताह के अन्दर लाईन बिछा दे अवरोघ होने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

मुनाफाखोरों पर रोक, रोडवेज स्टेशनों साफ-सफाई रखें – कमिश्नर रावत

कमिश्नर रावत ने कहा, रोडवेज सहित सार्वजनिक स्थानों में जहां पर लोगों का आवागमन काफी होता है। उन स्थानों पर साफ-सफाई के साथ ही रात्रि में आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों के साथ ही रोडवेज स्टेशनों की नियमित चेकिंग की जाए तथा असामाजिक तत्वों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा जो निराश्रित लोग हैं उनको रैन बसेरे में भेजने का प्रबन्ध किया जाए।

उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर मुनाफाखोरों पर रोक लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा जो लोग धंधे के तौर मुनाफाखोरी का कार्य कर रहे हैं उन लोगों को चिन्हिकरण कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *