🖋️ डायट में 03 दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड प्रशिक्षुओं का तीन दिवसीय गणित लैब गतिविधि निर्माण एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने गणित में व्याप्त अमूर्तता को कम कर मूर्त रूप प्रदान किया। ताकि बच्चे खेल-खेल गतिविधियों के माध्यम से सीख सकें।
प्राचार्य डा. मनोज कुमार पांडे ने कहा कि भावी शिक्षक इस कार्यशाला में सीखी गतिविधियों को अपने विद्यालयों में आने वाले समय के बच्चों तक पहुंचाएंगे। मुख्य संदर्भदाता डा. बीडी पांडे ने कहा कि कार्यशाला गणित से प्रति डर और भयावहता को कम करेगी। जीवन कौशल का अंग बनाएगी। इस दौरान रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती, हरीश चंद्र शर्मा, आलोक पांडे, दीपक पाठक, जगदीश उपाध्याय, डा. संदीप कुमार जोशी, हरीश दफौटी, डा. केएस रावत आदि उपस्थित थे।