केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक नैनवाल भी हुए शामिल
ताड़ीखेत में रोडवेज कार्यशाला का शिलान्यास
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खात्मे की मांग को लेकर ताड़ीखेत में भूतपूर्व सैनिकों ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली। इसमें केंद्रय मंत्री अजय टम्टा व विधायक प्रमोद नैनीवाल भी शामिल हुए। इस मौके पर रोडवेज कार्यशाला का शिलान्यास भी किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवाद के पूर्ण खात्मे की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें महिला मोर्चा, युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा का ताड़ीखेत में पुष्प गुच्छ और फूल मलाओं से भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ क्षेत्र के विधायक प्रमोद नैनवाल भी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान ही ताड़ीखेत रोडवेज कार्यशाला में भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
पाकिस्तान से भूतपूर्व सैनिक भी भिड़ने को तैयार
कार्यक्रम में तमाम लोगों ने कहा कि भविष्य में यदि पाकिस्तान के साथ संघर्ष होता है तो वे देश सेवा के लिए बलिदान देने को तैयार हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बालम सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा कार्यक्रम का संचालन सोनू फर्त्यालय ने किया। तिरंगा शौर्य यात्रा में भूतपूर्व जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, विमल भट्ट, मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, गणेश राम आर्य, राम सिंह, विनोद भार्गव, दीप्ती बिष्ट, पुष्पा तेवाड़ी, रेखा आर्या, उमेश पंत, दर्शन मेहरा, ध्यान सिंह, आशु भगत, मनजीत भगत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।