HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नारद जयंती

अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नारद जयंती

पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न आयामों पर चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नारद जयंती समारोह यहां पूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने त्रिभुवन में पत्रकारिता के जनक के रूप में देवर्षी नारद को याद किया।

कार्यक्रम में समाज एवं पत्रकारिता से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। शुभारंभ अतिथि स्वागत से हुआ। जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन हुआ।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि डॉ. ललित चंद्र जोशी ने पत्रकारिता के मूल्यों और नारद जी के आदर्शों पर विस्तृत उद्बोधन दिया।

इसके पश्चात विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कमल ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलपति ने भी सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया।

समारोह के अध्यक्ष अजय वर्मा, महापौर नगर निगम अल्मोड़ा ने आशीर्वचन देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में रूप सिंह बिष्ट जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख श्री राजेंद्र जोशी ने किया। समारोह में दीपक गुरुरानी, लक्ष्मण सिंह भोज, जसोद सिंह, मनीष तिवारी, हरीश त्रिपाठी तथा जिला प्रचारक आशुतोष सहित संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे कार्यकर्ता, प्रचार विभाग के विविध आयामों से जुड़े कार्यकर्ता एवं अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही अनेक पत्रकारों ने भी गरिमा को बढ़ाया।

यह आयोजन नारद जी की पत्रकारिता में निष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं समाज कल्याण हेतु समर्पण की प्रेरणा को उजागर करने वाला रहा।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments