Almora: विश्वविद्यालय के कर्मियों की हर समस्या सुलझेगी

— सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कर्मचारियों की बैठक में कुलपति का आश्वासन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कर्मचारियों की हर…

— सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कर्मचारियों की बैठक में कुलपति का आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा और कर्मचारी पूरी ईमानदारी व मनोयोग से काम करें। यह बात आज विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने विवि के कर्मचारियों में बैठक में कही।

विश्वविद्यालय में आयोजित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों बैठक में कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के उन्नयन एवं समस्याओं के निदान के लिए वह लगभग 32 वर्षों से प्रयासरत रहे हैं और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते उन्हें कर्मचारियों का सदैव भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सहयोग उन्हें भविष्य में भी मिलता रहेगा। उन्होंने का आह्वान किया कि वे ईमानदारी व पूर्ण मनोयोग से कार्य करें और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

बैठक का संचालन वरिठ प्रशासनिक अधिकारी हेम पांडे ने किया। इस मौके पर डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, कर्मचारी नेता राजेन्द्र सिंह राणा, डॉ. ललित जोशी समेत आनंद सिंह बिष्ट, भुवन टम्टा, जीवन चन्द्र मठपाल, गीता रावत, प्रमोद भट्ट, जयवीर सिंह नेगी आदि शामिल हुए।

संगोष्ठी का भी शुभारंभ किया

कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आज अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित ‘डिग्निटी, फ्रीडम एंड जस्टिस फ़ॉर ऑल’ विषयक संगोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर कहा कि अपने संबोधन में कुलपति प्रो. बिष्ट ने कहा कि अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा के लिए मानवाधिकार उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि ‘जियो और जीने दो’ के सूत्र को चरितार्थ करने में मानवाधिकार का योगदान है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बिष्ट का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *