संडे मार्केट से हटाये गये नियमों की अनदेखी करने वाले, पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

व्यापारियों को दिए बाहरी व्यक्तियों को पनाह न देने के निर्देश दुकान होते हुए भी फड़ लगाये पाये गये कुछ लोग रजिस्टर्ड फड़ वालों को…

  • व्यापारियों को दिए बाहरी व्यक्तियों को पनाह न देने के निर्देश
  • दुकान होते हुए भी फड़ लगाये पाये गये कुछ लोग
  • रजिस्टर्ड फड़ वालों को पक्की दुकान देने का आग्रह
  • सिर्फ अपनी आय नहीं, व्यापारियों की भी सोचे पालिका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर व्यापार मंडल के पदाधि​कारियों ने आज फड़ यूनियन के अध्यक्ष के साथ संडे मार्केट का निरीक्षण ​किया। इस मौके पर तय किये गये नियमों के विरूद्ध ढंग से माल बेच रहे लोगों को वहां से हटाया गया। साथ ही बाहर से पहुंचे फड़ व्या​पारियों को सख्त हिदयत दी गई कि अगले रविवार को वह यहां नहीं आयें। इसको लेकर उनसे लिखित सहमति ले ली गई।

नगर व्यापार मंडल द्वारा आज निरीक्षण के दौरान रविवार के रोज बैठे फड़ व्यापारियों से आवश्यक पूछताछ की गई। जिसमें उनके साथ फड़ यूनियन के अध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या और कई फड़ व्यापारी भी शामिल थे। इस दौरान पाया गया कि कुछ बाहरी लोग आये थे और कुछ बिना रजिस्ट्रेशन के भी फड़ लगाए बैठे थे। बाहर से आने वालों में शब्बीर, कासिम, वसीम आदि को फड़ लगाने से मना कर दिया गया। कुछ ऐसे लोग भी मिले, जो सप्ताह में छह दिन अपनी किसी अन्य चीज की दुकान करते हैं, वह रविवार को जैकेट और स्वेटर का माल लगाए पाए गए। ऐसे फड़ों को वहां से हटाया गया। साथ ही बाहरी व्यक्तियों को आगे से बाजार में नहीं बैठने के निर्देश दिए गए। रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों को भी सिर्फ सस्ता माल बेचने के लिए कहा गया।

इस मौके पर नगर व्यापार मंडल ने नगर पालिका से आग्रह किया कि उन सभी रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों को पक्की दुकान दी जाये, जो 20 -25 साल से फड़ लगा रहे हैं। उनको कहीं पर दुकान देने की व्यवस्था की जाये। इस मौके पर सभी रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों ने नगर व्यापार मंडल से निवेदन किया कि बाजार में व्यापारी भी बाहरी व्यक्तियों को आगे से जगह देकर फड़ ना लगाए। व्यापार मंडल ने भी आश्वासन दिया कि ऐसे व्यापारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी, जो अपने आगे से बाहरी व्यक्तियों को पनाह दे रहे हैं और जो दुकान होने पर भी फड़ लगा रहे हैं।

व्यापार मंडल ने पालिका से भी आग्रह किया कि जगह—जगह पर फड़ ना लगवायें। पालिका को भी अपनी आय से हटकर नगर की प्राचीन बाजार के बारे में भी सोचना चाहिए। जिस तरह आज सारे दफ्तर, नगर से दूर होते जा रहे हैं एक बाजार ही व्यापारियों और जनता के लिए सरल और सुविधा का केंद्र है। इस प्राचीन नगर और बाजार के लिए सभी व्यापारियों और जनता को सोचना होगा। यह बाजार ही है, जो हर सुख—दु:ख और हर त्योहार में आप जन से जुड़ी है।

निरीक्षण में व्यापर मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, अंकुर बिष्ट, अंकुर वोहरा, फड़ यूनियन से नवीन चंद्र आर्या, अजीम अंसारी, गोपाल, सचिव मुमताज अख्तर, दीपक कुमार जैकी, दुर्गा प्रसाद आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *