सीएनई रिपोर्टर, जैंती
जैंती तहसील अंतर्गत थाना लमगड़ा द्वारा तहसील के राजस्व उप निरीक्षकों का दूसरे चरण का 40 दिवसीय पुलिस व्यवहारिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। चंद रोज पूर्व प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हुआ है। द्वितीय चरण में उन राजस्व उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व में यह प्रशिक्षण नहीं लिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन में यह प्रशिक्षण चल रहे हैं। तहसील जैंती के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में संचालित यह प्रशिक्षण 11 दिसम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा के बहुउद्देशीय सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित हो रहा है। इसमें कोविड—19 के नियमों को ध्यान रखा जा रहा है। प्रशिक्षण ले रहे राजस्व उप निरीक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें पुलिस संबंधी नियम—कानूनों व कार्यप्रणालियों की बारीकियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। जो भविष्य में काफी मददगार साबित होगा। तहसील जैंती में प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों में नंदन सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह, ज्योति जड़ौत तथा रामकृष्ण उप्रेती आदि कई लोग शामिल हैं।