जवाहर नवोदय में कक्षा 06 की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को, 3186 पंजीकृत

👉 हल्द्वानी में तैयारी बैठक, शामिल हुए 11 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 29…

जवाहर नवोदय में कक्षा 06 की प्रवेश परीक्षा

👉 हल्द्वानी में तैयारी बैठक, शामिल हुए 11 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2023 को होने जा रहा है। इस वर्ष कुछ 3186 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रत्येक स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को जनपद के सभी आठ विकास खंडों के 11 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक हुई। इसका आयोजन हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलिज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में की। बैठक में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विद्यालय की ओर मनोनीत किए गए पर्यवेक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।

केंद्री अधीक्षकों व केंद्र पर्यवेक्षकों की इस बैठक का संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, नैनीताल के प्राचार्य राजसिंह व परीक्षा प्रभारी भूप सिंह ने किया। परीक्षा प्रभारी ने सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधी सामग्री एवं दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही शंकाओं का समाधान भी किया।

प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुछ 3186 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करके आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 29 अप्रैल को 10 बजे उपस्थित हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंजीकृत परीक्षार्थियों हेतु विकासखंड रामनगर के परीक्षा केन्द्र एम.पी. हिन्दू कॉलेज पर 418, कोटाबाग के दो परीक्षा केंद्रों – राजकीय इंटर कॉलेज कोटा बाग एवं अटल उत्कृष्ट राइंका कालाढूंगी पर क्रमश: 288 एवं 200, हल्द्वानी के तीन परीक्षा केन्द्रों – राजकीय बालिका इंटर कालेज, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज एवं एच.एन. इंटर कॉलेज पर क्रमश: 408, 408 एवं 385, रामगढ़ में 214, भीमताल में 206, बेतालघाट में 190, धारी में 264 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा ओखलकांडा विकास खंड में पहली बार नया बनाया गया परीक्षा केंद्र राइंका खनस्यू पर 205 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी केन्द्राधीक्षकों को प्रत्येक कार्रवाही एवं गतिविधि को विधि सम्मत बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु दिशा निर्देशित किया। प्राचार्य राजसिंह को हर सम्भव सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *