Almora News: बच्चों में भरा बेहतर भविष्य का जोश

—आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में कैरियर काउंसिलिंग—क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने सुझाए कई विकल्पसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आज…

—आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में कैरियर काउंसिलिंग
—क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने सुझाए कई विकल्प
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आज कैरियर काउंसिलिंग सत्र आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अति​थि पहुंची क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसक्तू ने इंटर के बाद अपनाये जा सकने वाले कैरियर विकल्पों के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कैरियर विकल्प चुनने और उस दिशा में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने संबंध महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

उन्होंने इंटर उत्तीर्ण करने के बाद कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कैरियर विकल्प बताए। उन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, बैंकिंग, रेलवे, आईटीआई, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर नियमित अध्ययन करें और अपने लक्ष्य पर सफलता प्राप्त करें।

विद्यालय के प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने कहा कि अध्ययन के साथ—साथ व्यक्तित्व विकास व नए कैरियर के विकल्प आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटिंग आदि को भी कैरियर का विकल्प चुना जा सकता है। कार्यक्रम में सुनीता बोरा, मोनिका जोशी, बाराती लाल यादव आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. कपिल नयाल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *