देहरादून ब्रेकिंग : घर के अंदर घुसकर बाहर खींचा और चाकुओं से गोद मार डाला, आधी रात तक हुआ हंगामा, बाजार चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, हत्यारा गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में गुरु रोड स्थित गांधी ग्राम में कल शाम एक व्यक्ति ने नजदीक ही रहने वाले व्यक्ति की चा​कुओं से गोद कर…

Uttarakhand: Angered by love affair, brother slits sister's throat

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में गुरु रोड स्थित गांधी ग्राम में कल शाम एक व्यक्ति ने नजदीक ही रहने वाले व्यक्ति की चा​कुओं से गोद कर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इससे पहले महंत इ्ंद्रेश चिकित्सालय से लेकर दून चिकित्सालय तक मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हालात यह हो गए कि आसपास के थानों की पुलिस को देर रात दून चिकित्सालय में तैनात कर दिया गया। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत स्वयं दून चिकित्सालय पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाकर कर शांत करने का प्रयास किया। आखिर में एसएसपपी ने बाजार चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना लोगों को दी। तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।

कालाढूंगी ब्रेकिंग: कोटाबाग के सुदूरवर्ती गांव में पिता कर रहा था चार बेटियों का शोषण, घर से भागीं बेटियां

मिली जानकारी के अनुसार कूड़ा डालने को लेकर दो परिवारों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था, शुक्रवार शाम गुरु रोड गांधीग्राम पटेलनगर निवासी अल्ला रक्खा (30) परिजनों के साथ घर में मौजूद थे। करीब छह बजे संदीप पाल उर्फ लाला कुछ युवकों के साथ अल्ला रक्खा के घर पहुंचा और उसके छोटे भाई अल्लादीन को आवाज मारकर बाहर बुलाने लगा। लब अल्लादीन बाहर नहीं निकला तो संदीप हाथ में चाकू लहराते हुए घर में जा घुसा। उसे वहां अल्लादीन तो नहीं मिला अलबत्ता उसका बड़ा भाई अल्लारक्खा मिल गया। वह अल्ला रक्खा को खींचकर बाहर ले आया।उसने अल्ला रक्खा की छाती पर चाकू से कई वार किए। इस बीच अल्लारक्खा के परिजनों के हल्ला मचाने पर संदीप अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

ब्रेकिंग न्यूज : सीएम को रात भर सोने नहीं दिया मच्छरों ने, सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर निलंबित, डीएम-एसपी पर गाज गिरना तय


उधर परिजन अल्लारक्खा को लेकर महंत इंद्रेश चिकित्सालय पहुंचे और यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन अल्लारक्खा के परिजनों को डाक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ और वे शव को लेकर दून चिकित्सालय पहुंच गए। यहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया। इसके बाद तो अल्लारक्खा के परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। उनका आरोपी था कि उन्होंने संदीप की शिकायत पहले ही पटेलनगर थाने की बाजार पुलिस चौकी के सामने की थी लेकिन पुलिस ने उस पर कार्रावाई नहीं की। परिजनों ने ऐलान कर दिया कि वे अल्लारक्खा का पोस्टमार्टम हीं करवाएंगे। इस बीच डालनवाला से लेकर रायपुर थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल दून चिकित्सालय बुलवा लिया गया। एसपी सिटी सरिता डोभाल दून अस्पताल पहुंचीं लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस के अधिकारियों की एक न सुनी।

Almora Breaking : खाई में जा गिरी ​अनियंत्रित टाटा सूमो, 02 की मौत, 06 घायल, घायलों में एक 5 साल का बच्चा भी

उधर, हंगामा बढ़ता देख एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत भी दून अस्पताल पहुंचे। उनके सामने में भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए। घटना के बाद पटेलनगर पुलिस ने अल्ला रक्खा के भाई अल्लादीन की तहरीर पर संदीप पुत्र शेखू लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आधीरात तक संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *