सीएनई डेस्क
Terrorists attacked police and CRPF personnel in the Gangoo area of Pulwama
श्रीनगर के पुलवामा में चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस पर हुए आतंकी हमले के दौरान एक जवान शहीद हो गया। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के गोंगू क्रासिंग की सर्कुलर रोड पर पुलिस व सीआरपीएफ एक चेकपोस्ट पर आने—जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पास ही एक सेब के बाग से आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 182 बटालियन सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार को गोली लगी। जिसके बाद जवान उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग रविवार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर हुई। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है। सेब के बगीचे में आग की लपटें भी दिख रही हैं।