उ.डि. इंजीनियर्स महासंघ का 30 नवंबर से बेमियादी हड़ताल का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने लंबित मांगों को लेकर बृहस्पतिवार 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। प्रदेश व्यापी…

हड़ताल का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने लंबित मांगों को लेकर बृहस्पतिवार 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। प्रदेश व्यापी हड़ताल की सूचना पूर्व में ही जारी हो गई थी। समाधान नहीं होने पर महासंघ ने अब अंतिम फैसला ले लिया है।

शासन की उदासीनता ने किया हड़ताल को विवश

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष एसएस डंगवाल ने सीएनई को बताया कि गत 28 नवंबर 2023 को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिसमें मांगे पूरी नहीं होने पर 30 नवंबर से हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। मुख्यमंत्री व शासन को कई बार अवगत कराये जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है।

तमाम इंजीनियरिंग सेवाएं रहेंगी बाधित

तय है कि अब प्रदेश के समस्त अभियंत्रणों विभागों में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसमें अति आवश्यकीय सेवा भी बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *